बिहार मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2021
बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 2022 के लिए तीसरा संशोधित डमी एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है ऐसे विद्यार्थी जो डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है वह बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | जिन अभ्यर्थियों को अपने डमी एडमिट कार्ड में किसी प्रकार त्रुटि नजर आए तो उसे अपने स्कूल के माध्यम से 06 December 2021 तक सही करा सकेंगे
इसके अलावा Bihar Board 10th dummy Admit Card इसलिए जारी किया जाता है ताकि अगर किसी विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम या अन्य जानकारी गलत हो तो उन गलतिओं को ठीक किया जा सके इसलिए dummy एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड करे और अगर आप किसी तरह की गलती पाते है तो उसे आप अपने स्कूल में जाकर बदलाव कर सकते है
What is Dummy Admit Card ?
डमी एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा फाइनल एडमिट कार्ड जारी करने से पहले जारी किया जाता है जिसका मुख्य कारण होता है की अगर किसी विद्यार्थी की कोई जानकारी डमी एडमिट कार्ड में गलत पाया जाता है तो उसमे बदलाव किया जा सकता है लेकिन फाइनल एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कोई भी विद्यार्थी किसी भी जानकारी में बदलाव नहीं करा सकता है |
डमी एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि पाये जाने पर विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर उस त्रुटि को ठीक करवा सकते है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपना डमी एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड करना चाहिए ताकि भविष्य में उनको किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े |
BSEB Class 10 dummy admit card 2020 has been released by the Bihar School Examination Board on the official website- biharboardonline.Bihar.Gov.In. Students can download the Bihar Board Class 10 dummy admit card until November 5, 2020, by entering their school code, registration number and date of birth.
Students can follow the steps mentioned below to download the BSEB admit card 2021:
